Acting Me Career Kaise Banayen एक्टिंग में करियर कैसे बनाएं

Acting Me Career Kaise Banayen एक्टिंग में करियर कैसे बनाएं

क्या आप वॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्टर या एक्ट्रेस बनने का सपना देख रहे हैं? क्या आप जानना चाहते हैं कि एक बेहतर अभिनेता या अभिनेत्री कैसे बने ? क्या आप अपना कैरियर Bollywood मे बनाना चाहते है? Acting Me Career Kaise Banayen हर इंसान  का एक सपना होता है, कुछ अलग करने का… कुछ अलग बनने का… लाईफ मे चेलेन्ज लेना शौक होता है।

How to make a career in acting ?

ज़िन्दगी को अलग तरह से जीना…हर इंसान का एक सपना होता है और हर इंसान कोशिश करता है कि वो अपने सपने को साकार कर सके।  सपने सोने पर देख सकते है पर सपनो को साकार करने के लिये जागती आंखो से सपना देखना पडता है. अगर आपके अंदर वह जज्बा है कि आप जागती आंखों से सपना देख सकते हैं तभी आप सफल होगे।  

मुश्किल कुछ भी नहीं बस कोशिश करना होता है कोशिश हर इंसान करता है लेकिन कोशिश करने का तरीका अलग अलग होता है. निर्भर करता है कि आप अपने काम को किस तरह से लेते हैं।  आप कितनी गम्भीरता से अपने कैरियर को लेते हैं. बॉलीवुड में दोनों बातें निर्भर करती है आपके अंदर टैलेंट भी होना चाहिए और किस्मत भी।

बहुत से लोगों को देखा गया है कि अपने गांव शहर में हैं एक दो नाटकों में अभिनय करने के बाद सीधे मुंबई चले जाते हैं यहां कुछ दिन संघर्ष करते हैं जब कुछ हासिल नहीं होता तो वापस चले जाते हैं।   और ऐसी स्थिति में बहुत से लोग कुंठा के शिकार हो जाते हैं।  अगर आपने रास्ता सही चुना तो कुछ भी असंभव नहीं है. सबसे पहले आप को अपना आत्म विश्लेषण करना होगा कि आप के अंदर वह क्या खास बात है जो और लोगों से अलग है और लोगों से अलग है।

अगर आपको एक बेहतर अभिनेता या अभिनेत्री बनना है तो आपको सबसे पहले अभिनय की बारीकियों को समझना होगा तकनीकी को समझना होगा और उन बारीकियों को जानने के लिए आपको किसी अच्छे गुरु या फिर किसी अच्छे एक्टिंग इंस्टिट्यूट का सहारा लेना पड़ेगा। सबसे पहले अपने आप को खुद जानना होगा कि आपके अंदर कितना टैलेंट है और उस टैलेंट मे निखार लाने के लिये आप को किस इंस्टिट्यूट में जाना चाहिये।

        कोई भी आर्ट हो… जैसे पेंटिंग है डांस है अभिनय है इन सब का दायरा बहुत बड़ा होता है इसको सीखने के लिए इसको समझने के लिए काफी समय लगता है।  या यूं समझिए किसी भी आर्ट को कितना भी सीखिए पर अंत में लगता है कि अभी भी कुछ और सीखना बाकी है।  इसलिए बेहतर होगा कि आप किसी इंस्टिट्यूट का सहारा लें जो आपके टैलेंट मे निखार ला सके।  आपको इस काबिल बना सके कि आप औरों से अलग लगें और औरों से बेहतर लगें।

Bollywood Actor कैसे बनें ? 
अगर आप फिल्म और टेलीविजन में एक्टिंग करना चाहते हैं बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हैं सबसे पहले आपको पढ़ा लिखा होना बहुत जरूरी है।  एजुकेशन होना बहुत ही जरूरी है।

अगर आप 12 वीं या ग्रेजुएशन के बाद किसी भी एक्टिंग इंस्टीट्यूट से Acting Course कर इस फील्ड में प्रवेश कर सकते हैं फिलहाल Acting में Career बनाने के लिए पढा लिखा होना बहुत ही जरूरी है।  एजुकेशन ही एक ऐसा माध्यम है जो आपके व्यक्तित्व को आकर्षक बनाता है।

अगर आपकी एक्टिंग स्किल अच्छी है और शब्दों का उच्चारण सही है, हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ है, तो फिर Acting Course मे अभिनय की बारीकियों को समझना बहुत आसान हो जाएगा।  एक्टिंग कोर्स के दौरान था आप जितनी भी मेहनत कर लेंगे उतना ही आपके भविष्य के लिए आसानी होगी।      

Acting Career मे जाने की कोई निश्चित उम्र नही होती है। हर उम्र के लोग Acting Field में कैरियर बना सकते हैं। चाहें बच्चे हो, या बूढ़े या फिर जवान सभी के लिए यहां पर काम होता है। अगर आपको लगता है कि आपकी Acting स्किल सही नही है, तो आप सबसे पहले किसी अच्छे Acting Institute को जॉइन कर Acting Course करें. इसके बाद Audition को क्वालीफाई कर एक्टर बन सकते हैं।         

एक्टिंग कोर्स करने का आपको फायदा ये होगा कि आपको Acting की अच्छी समझ हो जाएगी और वंहा पर आपको Acting Career के लिए सही गाइडेंस भी मिलेगा. आपको अलग-अलग तरह के करैक्टर करने के लिए अलग अलग Character का characterization ( चरित्र चित्रण) करने का अनुभव हो जाएगा।        

इसके अलावा Film या TV Serial के लिए Audition कैसे दिए जाते हैं, इसके बारे में भी प्रैक्टिस करायी जाती है। जिससे आप एक्टिंग और ऑडिशन की सही प्रैक्टिस कर फ़िल्म या टीवी सीरियल का आसानी से ऑडिशन क्रैक कर पाएंगे।

 फिल्म मेकर क्या होता है ? 

One thought on “Acting Me Career Kaise Banayen एक्टिंग में करियर कैसे बनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *