Assistant Director Kaise Bane असिस्टेंट डायरेक्टर कैसे बने

Assistant Director Kaise Bane असिस्टेंट डायरेक्टर कैसे बने

दोस्तों अगर आपको डायरेक्टर बनना है, बेहतर डायरेक्टर बनना है तो सबसे पहले आपको फिल्म मेकिंग की आर्टिस्टिक और टेक्निकल जानकारी होना बहुत जरूरी है किसी डायरेक्टर के असिस्टेंट बनें। Assistant Director Kaise Bane इसके लिए हम कोई स्कूल भी ज्वाइन कर सकते हैं कोई एकेडमी भी ज्वाइन कर सकते हैं या फिर किसी बड़े डायरेक्टर को Assist कर सकते हैं एक बड़े डायरेक्टर  का असिस्टेंट बन कर भी हम सीख सकते हैं।

 

How to become an Assistant Director

अगर आपको डायरेक्टर बनना है तो  आपको सब से पहले किसी भी डायरेक्टर को असिस्ट करना पड़ेगा असिस्टेंट डायरेक्टर बनने की लिए आप किसी  भी प्रोडक्शन हाउस मै  जाकर मिले और कहे मुझे असिस्टेंट डायरेक्टर का काम  करना चाहता हूं  अगर कोई असिस्टेंट डायरेक्टर की रिक्वायरमेंट होगी तो  आपको काम दे सकते है ।

आप किसे भी डायरेक्टर को जानते है तो  उनसे जाकर मिले और कहे कि  मैं  आपको असिस्ट करना चाहता हूं अगर उनको लगता है  आप के अंदर कुछ  काबलियत है तो  ओ आपको अपने साथ काम करने का मौका जरूर देंगे।  

असिस्टेंट डायरेक्टर का काम मिलने में  हो सकता है आपको कुछ समय भी लग जाये  जब आप काम करने लिए आते हो तो  आप के पास ज्यादा जानकारी नहीं होती  ज्यादा लोगो से कॉन्टेक्ट नहीं होते तब ये प्रॉब्लम होती है आप को हिम्मत नहीं हारनी  है जब मै असिस्टेंट का काम करने की लिए मुंबई आया था तो  मुझे  भी कई सारी मुसीबत का सामना करना पड़ा था।  

असिस्टेंट डायरेक्टर का क्या काम होता है   

जब आपको किसी  भी फिल्म, टीवी शो  या किसी भी प्रोजेक्ट मै असिस्टेंट डायरेक्टर का काम मिल जाता है तो  एक असिस्टेंट का  क्या  काम होता है जब आप किसे भी शो मै जाते हो तो आप की लिए सब कुछ नया होता है।

आप First टाइम किसे भी शूटिंग मै काम कर रहे हों, जब आप First टाइम अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम कर रहे हों तो सबसे पहले आपको अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम बताया जाता है  जैसे आर्टीस्ट को कैसे बुलाना है मतलब शूटिंग मै जब किसी कलाकार का सीन लगता है तो उनको बुलाने का काम अस्सिटेंट डायरेक्टर का होता है।

जब आप कुछ दिन काम कर लेते हो तो आपको थोड़ा- थोड़ा काम समझ मै आने लगता है थोड़ा बहुत आपको स्क्रिप्ट भी  समझ मै आने लगती  है तो उसके बाद आपको schedule के अनुसार सीन  निकलना इसके बाद जिनको भी स्क्रिप्ट देना है जैसे डायरेक्शन टीम को  आर्टिस्ट को स्क्रिप्ट देना है, आर्टिस्ट को स्क्रिप्ट देना है,  आर्ट डायरेक्टर को स्क्रिप्ट देना है , ये सब एक अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम होता है।

किसी भी शो मै कई सारे अस्सिटेंट होते है हर अस्सिटेंट का कोई न कोई काम होता है। जैसे कोई असिस्टेंट पीसीआर कंटिन्यूटी सीट लिखता है,  कोई असिस्टेंट कॉस्टयूम कंटिन्यूटी देखता है,  वही असिस्टेंट आर्टिस्ट को डायलॉग याद करवाता है,  कोई असिस्टेंट स्क्रिप्ट को फॉलो करता है और कोई असिस्टेंट ट्रैक्टर के बताए हुए काम को आगे बढ़ाता है।

फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें 

One thought on “Assistant Director Kaise Bane असिस्टेंट डायरेक्टर कैसे बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *