अगर एक्टिंग के लिए किसी प्रोडक्शन हाउस में आप जाना चाहते हो तो आपको ऑडिशन के बारे में पता होना बहुत जरूरी है कि Audition Kya Hai ? जब किसी फिल्म या टीवी सीरियल में किसी करैक्टर की रिक्वायरमेंट होती है तो उस करैक्टर के मुताबिक ऑडिशन लिया जाता है। अगर आप एक अभिनेता/अभिनेत्री हैं और बॉलीवुड मैं अपना करियर बनाना चाहते हैं तो समाझ लिजिये की आपको ऑडिशन से गुजरना ही होगा आपको सबसे पहले ये समझना होगा की ऑडिशन क्या है ?
What is Audition?
ऑडिशन का मतलब है परीक्षा देना, एक कलाकार को किसी तरह की भूमिका पाने के लिए उस चरित्र के मन मुताबिक अपने अभिनय को प्रस्तुत करना ऑडिशन कहलाता है। ऑडिशन वह प्रक्रिया है जिसमें एक अभिनेता या अभिनेत्री को परखा जाता है कि उसने कितना टैलेंट है वह कितना अच्छा अभिनेता या अभिनेत्री है उसकी अभिनय में कितनी डेफ्त् है और वह उस करैक्टर को निर्वाह करने में कितना सक्षम है।
सीधे शब्दों में यह समझा जाए कि ऑडिशन एक प्रकार से साक्षात्कार है जिस तरह से नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है और खुद को साबित करना पड़ता है कि मैं इस काम के लिए सक्षम इसी प्रकार ऑडिशन में हमें साबित करना होता है कि हम उस चरित्र के लिए बिल्कुल सक्षम है जिस तरह के अभिनेता कि आप तलाश कर रहे हैं वह मैं हूं
ऑडिशन में निर्देशक या कास्टिंग डायरेक्टर समझने की कोशिश करता है की जिस व्यक्ति अभिनेता या अभिनेत्री का ऑडिशन कर रहा है वह मेरे इस किरदार में मेरे इस चरित्र में किस तरह से पेश हो रहा है
आपकी क्षमता को ऑडिशन के जरिए ही नापा जा सकता है ऑडिशन में देखा जाता है कि आप उस किरदार को किस तरह से प्रजेंट कर रहे हैं आप उस किरदार का ऑडिशन किस तरह से दे रहे हैं और उस किरदार को कितना जीवंत कर सकते हैं
ऑडिशन के ज़रीये ही कास्टिंग डायरेक्टर आपकी एक्टिंग को देख कर ही आपकी क्षमता के हिसब से आपको कैरेक्टर देता है। ऑडिशन के ज़रीये देखा जाता है की आप कैसी एक्टिंग करते हैं, आपकी डायलॉग डिलीवरी कैसी है, आपके चेहरे का एक्सप्रेशन कैसा है, आपका डिक्सन कैसा है, आपकी बॉडी लेंगवेज कैसी है और अगर आपकी ये सब चीजें कैरेक्टर के मुताबिक ही है जिस कैरेक्टर के लिए किसी एक्टर की तलाश की जा रही है तभी आपको वो कैरेक्टर (भूमिका) मिल पाएगा।
जिस तरह से किसी जॉब को जाने की आपको अपना इंटरव्यू मैं अपना बेस्ट देना होता है उसी तरह किसी भी कैरेक्टर को पाने के लिए आपको अपने ऑडिशन मैं अपना बेस्ट देना होता है। इस लिए ऑडिशन मैं जाने से पहले ये अच्छी तरह जान ले की ऑडिशन किस कैरेक्टर के लिए हो रहा है और क्या आप ऑडिशन देने की हालत में हैं, अगर सब कुछ ठीक है तो ऑडिशन देने जाने से पहले अभ्यास करें और जब आप पूरी तरह से कॉन्फीडेंट हो जाए तभी ऑडिशन दें, बिना तयरी के ऑडिशन कभी ना दें।
एक अभिनेता/अभिनेत्री के लिए ऑडिशन बहुत ज़रुरी है ऑडिशन एक ऐसा पड़ाव है जिससे हर एक किसी अभिनेता/अभिनेत्री को गुजरना ही पड़ता है। आज जो भी बड़े स्टार है वो सब ऑडिशन के पडाव से गुजरे हैं और सच यही है कि बिना ऑडिशन दिए कोई अभिनेता कभी कामयाब अभिनेता नहीं बन सकता है।
ऑडिशन मैं हर उस बात को नोटिस किया जाता है जो एक अच्छे अभिनेता के लिए बहुत ज़रुरी होता है इसलिय ऑडिशन देने से पहले खुद पर काम करे और जब ऑडिशन के लिए आप जाएँ तो पूरी तैयारी के साथ जाएँ । एक छोटी सी गलती आपको नाकामयाब कर सकती है। और एक अभिनेता को नाकामयाबी नहीं करनी चाहिए और कामयाबी पाने के लिए आपको अपना बेस्ट ही देना होगा।