Bollywood Singer kaise bane बॉलीवुड सिंगर कैसे बने

Bollywood Singer kaise bane

फ़िल्म टी.वी.सीरियल मे गाना गाने के  लिये क्या करें ? क्या आप बॉलीवुड सिंगर बनना चाहते हैं ? आपको गाना अच्छा लगता है?  अगर आपको भी सिंगिंग पसंद है? क्या आपके मं में है कि Bollywood Singer kaise bane आप अपने शौक सिंगिंग को  कैरियर बनाना चाहते हैं? तो आपको कुछ ऐसी चीजों का ख्याल रखना जो आपकी कैरियर के लिए बहुत सहयोगी साबित होगा ।

पहली शर्त है अगर आपको सिंगर बनना है सबसे जरूरी बात यह है कि आपकी आवाज बहुत सुरीली होनी चाहिए जब आप गाते हैं तो लोग आप को सुनना पसंद करते हैं आप की आवाज में वह जादू होना बहुत जरूरी है जो लोगों के दिलों को छू जाए जब आप गाना गायें तो लोगों को लगे कि नहीं मुझे बहुत मजा आ रहा है।

बॉलीवुड सिंगर कैसे बने
अगर आपको बॉलीवुड सिंगर बनना है तो इसके लिए जरूरी आपकी कि आपकी आवाज सुरीली हो। जब आप गाते है, तो लोग आपको सुनना पसन्द करते है। आपकी आवाज में वो जादू है जिससे कि आप लोगो के दिलों पर राज कर सके। तो आपका Singing के क्षेत्र में स्वागत है।

सिंगर कोई एक दिन में नही बन जाता है। इसके लिए आपको सलों साल बहुत मेहनत करनी होगी। मेहनत के साथ ही आपके पास धैर्य भी होना चाहिए। रातों- रात कोई भी सिंगर नही बन पाता। अगर आपका इरादा मजबूत है। आपने ठान लिया है कि आपको सिर्फ बॉलीवुड सिंगर ही बनना है। सिंगिंग को कैरियर बनाना है?  इसके लिए आपको कितनी भी कठिनाईयों  का सामना क्यो न करना पड़े। अगर इन सबके लिए आप तैयार है आपका हौसलाबुलंद है तो आप जरूर सफल सिंगर बनेंगे।

सिंगिंग का स्कोप कहां-कहां है
मनोरंजन इंडस्ट्री मे सिंगर का एक अलग स्थान है. जिसकी सीमायें आपके घर से लेकर देश के कोने-कोने से होते हुये सात समंदर पार अनेक देशों तक इसकी पहुंच है  ।  लोग किसी फ़िल्म  को तब तक पसंद नही करते है तब तक कि उस फ़िल्म मे अच्छे गाने न हो। एक फ़िल्म को हिट बनाने में एक सिंगर का भी महत्वपूर्ण योग्यदान होता है।

आज के समय मे एंटरटेनमेंट की दुनियां मे बेहतर कैरियर बनाया जा सकता है। अगर आपके अंदर सिंगिंग का अच्छा ज्ञान है। सिंगर की जरूरत फिल्म के साथ-साथ टीवी सीरियल, टेली फ़िल्म,शार्ट फ़िल्म, वेब सीरीज, के साथ –साथ यूट्यूब,  डेलीमोशन जैसे अनेक प्लेटफार्म है जहां अपना कैरियर देखा जा सकता है, और करियर के साथ-साथ  ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है आपके लिए यंहा काम की कमी नही है। देश विदेश में अनेकों संगीत के कार्यक्रम होते रहते हैं जहां पर छोटे बड़े सभी प्रकार के सिंगर जाते हैं।

सिंगिंग करियर की शुरूआत कैसे करें ?
आज के डिजिटल युग में फ़िल्म इंडस्ट्री और मनोरंजन इंडस्ट्री काफी प्रगति पर है। दिन- प्रतिदिन अनेक फ़िल्मे,टीवी सीरीयल,वेबसीरीज आदि के लिये गाने, एल्बम के लिये गाने और रियलिटी शो होते है। जिनमें आपको काम मिल सकता है। जिस तरह सिंगिंग में काम की कमी नही है। इंडस्ट्री में आप की तरह काम पाने के लिए बहुत से लोग संघर्ष कर रहे है। आपको इन सभी से अलग कुछ हटकर अपनी पहचान बनानी होगी। तभी आप बेहतर और सफल सिंगर बन पाएंगे।

सिंगिंग करियर के लिये कुछ सुझाव
यदि आपको सिंगर बनना है, तो आपको अपनी आवाज़ ने निखार लाना होगा। आपको शुर- ताल की समझ होनीं चाहिए। बेशक अच्छी आवाज भगवान का दिया हुआ सबसे बडा वरदान है  लेकिन कुछ लोगो की आवाज अच्छी नही होती है फिर भी वो सिंगिंग में अपना करियर बनान चाहते है तो ऐसा नही कि ये लोग सिंगर नही बन सकते। ज़रुर बन सकते हैं इसके लिए इन लोगों को मेहनत कुछ ज़्यादा करनी होगी। अपनी आवाज़ को मधुरमीठा बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा  समय प्रक्टिस मे देना पडेगा । किसी अच्छे इंस्टिट्यूट को ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि इंस्टिट्यूट में आपको कुछ बेहतरीन टिप्स मिल जाएंगे बेहतर जानकारी मिल जाएंगे बेहतर एक्सरसाइज मिल जाएंगे जिससे आप की आवाज में निखार आ जाएगा मधुर्य आ जाएगा।

एक बेहतर सिंगर बनने के लिए एक बेहतर इंस्टिट्यूट
आपको बेहतर सिंगर बनने में सिंगिंग इंस्टीट्यूट काफी मददगार हो सकता है। इसलिए सिंगिंग क्षमता को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए आप किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग भी ले सकते है। वैसे तो आज के समय मे लगभग शहर में सिंगिंग इंस्टीट्यूट है। लेकिन आप किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से ही सिंगिंग की ट्रेनिंग लें तो ज़्यादा बेहत होगा। इंस्टीट्यूट से आपको प्रोफेशनल सिंगिंग की सही जानकारी मिलेगी सही दिशा निर्देश मिलेगा। ट्रेनिगं के दौरान गायकी की सभी बारीकियो के बारे में ज्ञान हो जायेगा जो आपके कैरियर मे बहुत सहयोगी होगा।

Learn Online Singing
सिंगिंग में निखार लाने के लिए आप ऑनलाइन singing भी सीख सकते है। ऑनलाइन सिंगिंग सीखने का सबसे अच्छा माध्यम यूट्यूब है। यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जंहा पर आप हर चीज सीख सकते है। बहुत से सिंगिंग एक्सपर्ट यंहा पर सिंगर के लिए टिप्स बताते हैं। इसके अलावा आप गानों को बनाकर यूट्यूब चैनल पर अपलोड करें। जिससे आपको कमेंट मिल जाएंगे। जिनमे आप सुधार कर सकते हैं। इसके अलावा आज के समय मे बहुत से app भी उपलब्ध है। जिनसे आप सिंगिंग टिप्स सीख सकते हैं। अब तो ऑनलाइन सिंगिंग क्लासेस भी होने लगी है। अगर आप रेगुलर क्लास नही जॉइन कर सकते है। तो ऑनलाइन क्लास से भी आप सीख सकते हैं।

अभ्यास कैसे करें
सिंगर बनने के लिए जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा प्रक्टिस करें। जिससे आपकी आवाज और singing में निखार आएगा। बड़े- बड़े सिंगर की सिंगिंग को एनालिसिस करें। म्यूजिक सुने। अपनी आवाज आकर्षक बनाने के लिए गले और खान- पान पर विशेष ध्यान दे। ऐसी चीजें न खाए| जिससे आपकी आवाज प्रभावित हो।

सिंगिंग कॉम्पटीशन में भाग लें
आजकल तो लगभग हर बड़े शहर में सिंगिंग कॉम्पटीशन होते है। आप इनमें भाग ले। यंहा पर आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। अगर आप कॉम्पटीशन में असफल भी हो जाते है, तो आपको अपनी गलती पता चल जाएगी। जिनको आप दूर कर अच्छा singer बन सकते हैं।

TV Reality शो में भाग लें
आजकल सिंगर बनने का सबसे अच्छा माध्यम Singing Reality Show है। अगर आपको जल्दी सिंगर बनना है। या आप जल्दी सिंगर के तौर पर पहचान बनाना चाहते है। तो रियलिटी शो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। मुम्बई में अनेक रियलिटी शो होते रहते है। जैसे Indian Idol और Rising Star इनके अलावा और भी सिंगिंग रियलिटी शो होते हैं। इन शो में भाग लेने के लिए आपको ऑडिशन क्वालीफाई करना होता है । अगर आप ऑडिशन पास कर लेते है। इसके बाद आपको परफॉर्म करने के लिए मुम्बई में बुलाया जाता है।

Courses
Singing कोर्स के लिए आप सिंगिंग में सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। सर्टिफिकेट कोर्स 3 से 6 माह के होते हैं। वंही डिप्लोमा कोर्स 1 साल से 2 बर्ष तक के होते है। इसके अलावा आप डिप्लोमा इन परफार्मिंग आर्ट्स या BA इन परफार्मिंग आर्ट्स कोर्स भी कर सकते है। जिनमे आपको सिंगिंग एंड म्यूजिक के बारे में सिखाया जाता है।

Singing Course Fees
सिंगिंग कोर्स की फीस अलग- अलग संस्थानों में अलग-अलग होती है। कुछ नामी और फेमस इंस्टीट्यूट में इन कोर्स की फीस 50 हजार से 1 लाख तक होती है। वंही मीडियम टाइप के इंस्टिट्यूट में इसकी फीस 20 से 30 हजार रुपये या इससे कम भी होती है। सरकरीं कॉलेज में performing arts course की फीस 5 से 10 हजार रुपये प्रतिबर्ष होती है।

सिंगिंग में काम कैसे मिलेगा
चलिये अब हम आपको बताते है कि सिंगर के तौर पर काम कैसे मिलेगा। वैसे तो सिंगिंग और फ़िल्म इंडस्ट्री में कब किसकी किस्मत खुल जाए पता नही। इस इंडस्ट्री में काम पाने के बहुत से टिप्स है, जिनकी बदौलत से आप singer के तौर पर काम करने का मौका पा सकते हैं।

1- आप अपने गाने रिकॉर्ड करें और इन गानों को आप म्यूजिक स्टूडियो में जाकर म्यूजिक डिरेक्टर या म्यूजिक कंपोजर को सुनाए। शायद आपका गाना पसन्द आ जाये।

2- म्यूजिक स्टूडियो में साउंड इंजीनियर भी आपकी काफी मदद कर सकता है। इसलिए आप उससे भी संपर्क बनाए।

सिनेमेटोग्राफर कैसे बनें ? 

3 thoughts on “Bollywood Singer kaise bane बॉलीवुड सिंगर कैसे बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *