क्या आप फिल्म या टीवी सीरियल,वेब सीरीज में सिनेमेटोग्राफर बनना चाहते हैं या सिनेमेटोग्राफी में कैरियर बनाने चाहते हैं तो पहला सवाल यही होता है कि बेहतर Cinematographer Kaise Bane अगर आप Cinematography के बारे में जानकारी चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत मददगार होगी।
सिनेमैटोग्राफर कैसे बने ?
How to become a Cinematographer?
सिनेमेटोग्राफी फिल्म इंडस्ट्री का बहुत ही अहम हिस्सा है , इसके अंतर्गत Director of Photography (छायाचित्र निर्देशक) कैमरा आपरेशन, कैमरा हैंडलिंग, कैमरा मूवमेंट, कैमरा एंड लाइटिंग तकनीकि की सारी जानकारी दी जाती है। Cinematographer बनने के लिए आपको सिनेमेटोग्राफी कोर्स करने की जरूरत होगी। Cinematography Course करने पर ही आपको लाईटिंग और कैमरा ओपरेशन की तकनीकि समझ मे आयेगी। Cinematography मे तकनीकि और रचनात्मक अध्यन की आवश्यकता होती है।
असल मे Cinematography Course को ही कैमरा एवं लाइटिंग कोर्स कहा जाता है। दोनो एक ही बातें हैं। सिनेमेटोग्राफी कोर्स करने के बाद आपको किसी Cinematographer के असिस्टेंट के रूप में काम करना होगा। कोर्स करने से आपको कैमरा एंड लाइटिंग के बारे में जानकारी हो जाती है परन्तु रचनात्मक कार्य प्रणाली को समझने के लिये प्रक्टिकल बहुत ज़रुरी होता है. शूट के दौरान कब क्या परिस्थितियां होती है और उन स्थितियों मे क्या समस्या आती है और उस समस्या का कया निदान है ये सब प्रक्टिकल के दौरान ही समझ मे आता है.वास्तविकता का सामना शूट के दौरान होता है जब विसम परिस्थितियों अपनी सूझ- बूझ से काम को अंजाम दिया जाता है।
सिनेमेटोग्राफी में कैरियर कैसे बनाएं ?
How to make a career in Cinematography ?
2010 से 2020 जो डिजिटल क्रंति आई है उसकी वज़ह से फिल्म इंडस्ट्री मे काफी विकास हुआ है. आज फ़िल्म उद्दोग बहुत बड़ा बिजनेस का सेंटर बन चुका है। बड़े- बड़े बिजनेसमैन फिल्म इंडस्ट्री में इन्वेस्ट कर रहे है। फिल्म और टीवी के साथ- साथ स्मार्ट मोबाईल फोन आने से अनेक तरह के एप्स बन रहे है जो मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन है। इसलिए एक तरद बहुत फिल्मो का निर्माण हो रहा है तो दूसरी ओर टी वी मीडिया के लिये कार्यक्रमो का निर्माण हो रहा है. खास बात यह है कि इतने कार्यक्रमो का निर्माण भी तेजी से हो रहा है. इन में आप कैमरामैन (Cinematographer) के तौर पर आप काम कर सकते हैं. और अपना कैरियर बना सकते हैं।
सिनेमैटोग्राफी क्या है ?
What is cinematography ?
सिनेमेटोग्राफी कैमरा एंड लाइटिंग का कोर्स होता है। इसके अंतर्गत कैमरा और लाइटिंग की टेक्निक्स के बारे में बताया जाता है जिसमे लैंस के बारे मे, डिज़िटल कैमरे के सोफ्टवेयर के बारे मे, कलर करेक्शन के बारे मे बिस्तार पूर्वक बताया जाता हैं।
सिनेमैटोग्राफर का काम क्या है ?
What is the job of a Cinematographer ?
सिनेमेटोग्राफर का मुख्य काम फ़िल्म की शूटिंग के समय फ़िल्म को कैमरे के द्वारा शूट करना होता है। उसको शूटिंग के समय ये ध्यान रखना होता है, कि कौन सा शॉट कैसे लेना है। किस तरह के शॉट के लिए किस तरह की लाइट चाहिए। शॉट किस तरह का होगा और ये शॉट किस एंगल से शूट करना होगा है।
Cinematographer फ़िल्म निर्माण में काफी अहम व्यक्ति होता है। बिना सिनेमेटोग्राफर के फ़िल्म की शूटिंग संभव ही नही है। फ़िल्म निर्माण की सारी जिम्मेदारी डायरेक्टर और सिनेमेटोग्राफर के कंधों पर होती है। सिनेमेटोग्राफर Film Director के निर्देश के अनुसार शीन शूट करता है। जिस तरह का सीन डायरेक्टर को चाहिए। Cinematographer और डायरेक्टर फ़िल्म की शूटिंग से पहले ही पूरी रूपरेखा तैयार करते हैं, कि कौन सा सीन कैसे शूट करना है। उसके लिए लाइट कैसी होगी। किस एंगल से शॉट लेना है। सारी प्रक्रिया सिनेमेटोग्राफर और डायरेक्टर तैयार करते हैं।इसी लिये सिनेमेटोग्राफर को Director Of Photography भी कहते हैं।
सिनेमैटोग्राफी कोर्स के लिये योग्यता और फीस
Qualification for Cinematography Course and fee
सिनेमेटोग्राफी कोर्स के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होंना ज़रुरी है. फिजिक्स के साथ ग्रेजुएट हो तो ज्यादा अच्छा है. सर्टिफिकेट कोर्स 3 से 6 माह के होते है, इनकीं फीस 50 हज़ार से 1 लाख तक होती है। डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1 से 2 वर्ष होती है, इसकी फीस लगभग 75 हजार से 2 लाख तक होती है। बैचलर कोर्स 3 बर्ष के होते हैं, इनकीं फीस 1 लाख से 3 लाख प्रतिबर्ष तक होती है।