अगर आप फ़िल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं ? क्या आप फिल्म निर्देशक बनने के इच्छुक हैं? क्या आप फिल्म निर्देशन में अपना करियर बनाना चाहते हैं ? कई लोगों के लिए फ़िल्म डायरेक्टर बनना एक सपना है। Film Director Kaise Bane आप इस सपने को साकार करने के लिये तैयार हैं, अगर आप रचनात्मक दृष्टि रखते हैं और एक बेहतर Film Director बनाने की एक प्रभावशाली क्षमता रखते हैं।
फिल्म निर्देशक बनना आपके लिए सही काम हो सकता है. परन्तु ध्यांर खना होगाकि ये रास्ता चुनौतियों, उतार-चढ़ाव और कड़ी मेहनत से भरा होगा। आपके लक्ष्य को पूरा करने में वर्षों या दशकों तक लग सकते हैं। अगर आप फ़िल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं ? तो सबसे पहले आपकी सोच और समझ रचनात्मक (Creative)हो और अच्छी Education होनी चाहिये ताकि आप तर्क संगत निर्णय ले सकें और आपके अंदर टीम को लीड करने की क्षमता होनी चाहिये। क्रिएटिविटी Film Director की पहली योग्यता है।
Film & TV Director बनने के लिये सबसे पहले किसी अच्छे Film Institute से फिल्म निर्देशन का कोर्स करें ताकि आप निर्देशन की तकनीकि और बारीकियों को समझ सकें और फिर आप इंडस्ट्री में काम चला सकते हैं। बेहतर होगा कि आप किसी बड़े निर्देशक को कुछ दिन Assist. करें बतौर सहायक के रूप में काम करें। क्योंकि इंस्टिट्यूट में theory का ज्ञान हो जाता है Practical फील्ड में आकर ही करना होता है।
इसलिए बतौर सहायक निर्देशक कुछ दिन किसी बड़े निर्देशक के साथ करना बहुत जरूरी हो जाता है ताकि आपको पता चले कि किस स्थिति और परिस्थिति में आपको बेहतर से बेहतर काम करना है।
जब आप फील्ड में काम करते हैं तब एक यूनिट में तकरीबन 50 से 100 लोग होते है । अलग अलग डिपार्टमेंट के लोगों का काम करने का तरीका अलग अलग होता है और उसमें सबसे बड़ी बात होती है कि कैसे सामंजस्य बैठाया जाए और उस सामंजस्य को समझने के लिए प्रैक्टिकल बहुत जरूरी होता है।
जब आप फील्ड में काम करेंगे तो आपको समझ में आएगा कि मुझे किस किस डिपार्टमेंट से क्या- क्या मदद लेनी है और क्या- क्या उसे इंस्ट्रक्शन देना है। कैसे सभी के साथ बैठकर प्लानिंग करनी है और उस प्लानिंग को किस तरह से एक्जिक्यूट करना है । अक्सर देखा गया है कई लोगों के अंदर प्रतिभा तो बहुत होती है लेकिन किसी इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग लेने के लिए आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होती ऐसी स्थिति में आप किसी निर्देशक के साथ बतौर असिस्टेंट काम शुरू कर सकते हैं समय थोड़ा ज्यादा लगेगा पर आप अपनी मंजिल पर पहुंच जाएंगे.
एक फिल्म निर्देशक के रूप में कैरियर स्कोप
आज के दौर में फ़िल्म उद्योग बहुत तेजी से बढ़ रहा है। एक तरफ छोटी बड़ी हिंदी फिल्में बन रही है क्षेत्रीय भाषा में फिल्में बन रही हैं वहीं दूसरी तरफ टीवी सीरियल अनेक भाषाओं में बन रहे हैं यूट्यूब के लिए काफी काम हो रहा है वेब सीरीज वेब सीरीज बन रही है शार्ट फिल्म बन रही है ऐड फिल्म बन रहे हैं और क्षेत्रीय भाषा में कई वृत्तचित्र डॉक्यूमेंट्री बन रही हैं कारपोरेट फिल्में बन रही हैं।
जरूरी नहीं है कि आप बड़े शहरों में रहकर ही अपने सपनों को साकार करें आप अपने छोटे से शहर में रहकर भी आप बेहतर निर्देशक बन सकते हैं और इस दिशा में काम कर सकते हैं। फ़िल्म इंडस्ट्री में कैरियर की बात करें, तो फिल्में देखना, मनोरंजन करना किसे अच्छा नही लगता।
फिल्में और टीवी प्रोग्राम मनोरंजन के प्रमुख साधन है। Film Industry का मनोरंजन लोगो को जीविकोपार्जन में भी मदद कर रहा है। आप Film Director के तौर पर बॉलीवुड के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के जैसे साउथ सिनेमा, भोजपुरी सिनेमा आदि में डायरेक्टर के तौर पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप टीवी सीरियल, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री एड फिल्म आदि में डायरेक्टर के तौर पर कैरियर बना सकते हैं।
वर्तमान समय मे Film Direction के क्षेत्र में काम की कमी नही है। दिन- प्रतिदिन फिल्मो का निर्माण बढ़ रहा है। काफी बडे-बडे बजट की फिल्में अब बनाई जाने लगी हैं। वंही दूसरी ओर टीवी सीरियल का निर्माण भी बहुत तेजी से बढ़ा है। सैकड़ों टीवी सीरियल वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री एड फिल्म आदि पर काम हो रहा है। इस प्रकार यदि आप फिल्म इंडस्ट्री के किसी भी सेक्टर में कैरियर बनाना चाहे, तो ये आपके लिए बहुत अच्छा कैरियर विकल्प हो सकता है।
आप बतौर Film Director इन क्षेत्रों में काम कर सकते हैं-
बॉलीवुड फिल्म
अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्म
टीवी सीरियल (हिंदी एवं अन्य क्षेत्रीय भाषा)
एड फिल्में
डॉक्यूमेंट्री फिल्में
एजुकेशनल फिल्में
कारपोरेट फिल्म
वेब सीरीज
Film Direction Course
Film Direction में कैरियर बनाने के लिए आप कहां से कोर्स कर सकते है जो आपके बजट मे हो ,आपको सुबिधाजनक लगे, जो आपके कैरियर मे सपोर्ट करे. आप 6 महीने से लेकर एक साल, दो साल का डायरेक्शन डिप्लोमा स्पेशलाइजेशन कोर्स कर सकते हैं।
- सर्टिफिकेट कोर्स इन फिल्म डायरेक्शन
- डिप्लोमा इन फ़िल्म डायरेक्शन
- पीजी डिप्लोमा इन फ़िल्म एंड टीवी डायरेक्शन
- मास कॉम्युनिकेश
Film Direction course Fee
सर्टिफिकेट कोर्स इन फिल्म डायरेक्शन 3 से 6 महीने के होते हैं इस कोर्स की फीस 50 हज़ार से 90 हज़ार तक हो सकती है डिप्लोमा कोर्स और पीजी डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल और 3 साल तक के होते हैं इन कोर्स की फीस दो लाख से 8लाख तक होती है।
कैसे एक फिल्म निर्देशक के रूप में काम मिलता है ?
Film & Television Direction कोर्स तो बहुत से लोग कर लेते है। लेकिन सबसे अहम बात है कि Film & Television direction में काम कैसे मिलेगा। अनेक लोग फ़िल्म डायरेक्शन कोर्स किये काम की तलाश में घूम रहे है Direction में काम पाने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप Film industry से जुड़े लोगों से जान-पहचान बढ़ाये।
फ़िल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर काम डिग्री से नही लिंक से मिलता है, वो भी डायरेक्शन के फील्ड में कुछ ज्यादा है। आप Production House मे सम्पर्क करें। सबसे बेहतर तरीका है कि आप किसी Director के पास बतौर एसोसिएट काम करें जिससे जान पहचान होगी और आपके काम का मूल्यांकन होगा.इस आधार पर आपको काम मिलने मे मुश्किल नही होगी।
One thought on “Film Director Kaise Bane फ़िल्म डायरेक्टर कैसे बने ?”